दरभंगा:घर उड़ाही के नाम पर बिना व्यवस्था के गरीबों के घर उजाड़ने पर रोक लगाने को लेकर भाकपा माले (CPI-ML) डरहार लोकल कमेटी के बैनर तले चल रहा धरना आज चौथे दिन भी जारी रहा.
इस दौरान CPI-ML कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही जल्द से जल्द गरीबों को जमीन उपलब्ध कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि जब तक गरीबों को उनका हक नहीं मिलता, तब तक उनका धरना जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें-जमुई: पीएम आवास योजना में वसूली के विरोध में माले का प्रदर्शन
धरने पर बैठे माले कार्यकर्ता
वहीं, धरने की सूचना पाकर अंचलाधिकारी बहादुरपुर धरनास्थल पर पहुंचे और आंदोलनकारियों से वार्ता की. वार्ता के दौरान अंचलाधिकारी ने नहर किनारे बसे गरीबों के टोले में नहर का उड़ाही जेसीबी के बदले मैन्युअली मजदूरों से करवाने की बात कही. साथ ही एक सप्ताह में गरीबों को बसाने के लिए जमीन को चिन्हित कराने पर लिखित समझौता किया.
पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार
प्रधानमंत्री आवास योजना में सहायक एवं बिचौलिया द्वारा लाभुकों से मनमानी वसूली के विरोध में डरहार लोकल कमेटी के बैनर तले सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए रोष पूर्ण प्रदर्शन एवं धरना दिया गया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा माले नेता काॅमरेड संजय कुमार राय ने की.