बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: कोरोना संकट में CPI और किसान सभा ने दिव्यांगों-असहायों के बीच बांटा राशन

सीपीआई की तरफ से पंचोभ, हरचंदा, महरौली, महेश पट्टी समेत कई गांवों में राशन और अन्य जरूरी सामान के पैकेट वितरित किये गये.

darbhanga
darbhanga

By

Published : Apr 24, 2020, 9:07 PM IST

दरभंगा: जिले में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) और भारतीय किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने हनुमान नगर प्रखंड के कई गांवों में दिव्यांग, लाचार और मजबूर लोगों के बीच राशन और अन्य जरूरी सामान बांटे.

राशन लेते लोग

इस दौरान भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी और सीपीआई के अशुतोष मिश्रा ने बताया कि गांवों में रहने वाले दिव्यांग और लाचार लोग बेहद परेशान हैं. उनकी मदद करने वाले लोग कम हैं. ऐसे में उन लोगों ने मिल कर पंचोभ, हरचंदा, महरौली, महेश पट्टी समेत कई गांवों में राशन और अन्य जरूरी सामान के पैकेट वितरित किये हैं. उन्होंने कहा कि जब तक लॉकडाउन रहेगा वे इनकी मदद करते रहेंगे.

darbhanga

कई लोग कर रहे गरीबों की मदद
बता दें कि सरकार के अलावा लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद के लिये कई सामाजिक संगठन व लोग सामने आ रहे हैं. ये संगठन लोगों की मदद के लिये बड़ा सहारा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details