दरभंगा: जिले में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) और भारतीय किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने हनुमान नगर प्रखंड के कई गांवों में दिव्यांग, लाचार और मजबूर लोगों के बीच राशन और अन्य जरूरी सामान बांटे.
दरभंगा: कोरोना संकट में CPI और किसान सभा ने दिव्यांगों-असहायों के बीच बांटा राशन - Indian farmers assembly
सीपीआई की तरफ से पंचोभ, हरचंदा, महरौली, महेश पट्टी समेत कई गांवों में राशन और अन्य जरूरी सामान के पैकेट वितरित किये गये.
इस दौरान भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी और सीपीआई के अशुतोष मिश्रा ने बताया कि गांवों में रहने वाले दिव्यांग और लाचार लोग बेहद परेशान हैं. उनकी मदद करने वाले लोग कम हैं. ऐसे में उन लोगों ने मिल कर पंचोभ, हरचंदा, महरौली, महेश पट्टी समेत कई गांवों में राशन और अन्य जरूरी सामान के पैकेट वितरित किये हैं. उन्होंने कहा कि जब तक लॉकडाउन रहेगा वे इनकी मदद करते रहेंगे.
कई लोग कर रहे गरीबों की मदद
बता दें कि सरकार के अलावा लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद के लिये कई सामाजिक संगठन व लोग सामने आ रहे हैं. ये संगठन लोगों की मदद के लिये बड़ा सहारा हैं.