बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोविड हेल्प सेंटर का बचाव अभियान जारी, ग्रामीण इलाके में मास्क और साबुन का किया जा रहा वितरण - ग्रामीण इलाके में मास्क का वितरण

दरभंगा में कोविड हेल्प सेंटर टीम की ओर से हनुमान नगर प्रखंड के सिनुआर पंचायत के रामपट्टी टोल में लोगों के बीच साबुन और मास्क का वितरण किया गया. इस दौरान लोगों को कोरोना से कैसे बचाव करना है, इसकी भी जानकारी दी गई.

कोविड हेल्प सेंटर का अभियान
कोविड हेल्प सेंटर का अभियान

By

Published : May 18, 2021, 6:58 PM IST

दरभंगा:कोरोना महामारीके दौरान संक्रमण से बचाव के लिए भाकपा माले की ओर से जिले में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में कोविड हेल्प सेंटर टीम की ओर से हनुमान नगर प्रखंड के सिनुआर पंचायत के रामपट्टी टोल में लोगों के बीच साबुन और मास्क का वितरण किया गया. इस दौरान लोगों को कोरोना से कैसे बचाव करना है, इसकी भी जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ें-बेतिया के पैक्स अध्यक्ष कोरोना मरीजों के लिए बने मसीहा, निःशुल्क एम्बुलेंस कराया उपलब्ध

"कोविड हेल्प सेंटर टीम के द्वारा लगातार जिले में जागरूकता और सहायता अभियान जारी है. आज टीम के सदस्य अवधेश सिंह, शिवन यादव, गंगा मंडल औरथा जगदीश राम के नेतृत्व में मास्क और साबुन बांटा गया. साथ ही लोगों से स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीका लेने, गांव में सर्दी-खांसी-जुखाम होने पर तुरंत जांच करवाने और मास्क का प्रयोग करने की सलाह दी गई."-बैद्यनाथ यादव, जिला सचिव, भाकपा माले

कोविड हेल्प सेंटर का अभियान

पास निर्गत करने की अपील
बैद्यनाथ यादव ने नीतीश-मोदी सरकार से अपील किया है कि पंचायत स्तर पर टीकाकरण और जांच की सुविधा बहाल की जाए. जिससे कि कोरोना का तीसरा चरण गांव में असरदार न हो पाए. उन्होंने दरभंगा के जिलाधिकारी से दोबारा आग्रह किया है कि इस आपदा में जो लोग आमजनों को सहयोग पहुंचा रहे हैं उन्हें तत्काल पास जारी किया जाए, ताकि वो निर्भीक होकर लोगों की मदद कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details