बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: 10 विधानसभा क्षेत्रों के मत की गिनती कल सुबह 8 बजे होगी शुरू - election commission

दरभंगा जिले के हायाघाट और गौराबौराम विधानसभा क्षेत्र के चुनाव परिणाम पहले आएंगे. वहीं इस बार कोरोना संक्रमण के मद्देनजर दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.

दरभंगा
सुरक्षा के इंतजाम का जायजा लेते अधिकारी

By

Published : Nov 9, 2020, 7:40 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 8:20 AM IST

दरभंगा: जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव संपन्न होने के साथ ही मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई हैं. कोरोना महीमारी के संक्रमण के फैलने के डर से इस बार दरभंगा जिला में दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. ताकि कोविड के गाइडलाइन का पालन हो सके. वही दोनों मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गऐं हैं. मतगणना केन्द्र की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर वरीय अधिकारियों के द्वारा लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा है.

मतगणना की तैयारी पूरी

दो मतगणना केंद्र पर होगी 10 विधानसभा की गिनती
वही बजार समिति स्थित बने 6 मतगणना केंद्र पर दरभंगा शहरी, अलीनगर, केवटी, बेनीपुर तथा दरभंगा ग्रामीण व जाले विधानसभा क्षेत्रों में हुए चुनाव की मतगणना होगी. तो वहीं रामनगर महिला आईटीआई में बनाए गए 4 मतदान केंद्रों में कुशेश्वरस्थान, गौराबौराम, हायाघाट और बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में हुई मतदान की गिनती होगी. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रत्याशी या उनके एक प्रतिनिधि मतगणना हॉल में एंट्री कर पाएंगे.

अर्धसैनिक बल व सीसीटीवी कैमरे से रखी जा रही है नजर
प्रत्येक विधानसभा के लिए 14 मुख्य टेबल, 1 पोस्टल बैलट का टेबल व 1 टेबल ईटीपीबीएस के लिए बनाया गया है. वही काउंटिंग के हिसाब से हायाघाट और गौराबौराम विधानसभा क्षेत्र का चुनाव परिणाम पहले आने की संभावना है. मतगणना 10 नवंबर की सुबह 8 बजे से प्रारंभ हो जाएगी. दोनों मतगणना केंद्र पर मीडिया सेंटर बनाया गया है. वही मतगणना केंद्र पर अर्धसैनिक बल व सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है.

Last Updated : Nov 13, 2020, 8:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details