दरभंगा:विधान परिषद चुनाव के दरभंगा स्नातक और शिक्षक सीट पर मतगणना जारी है. दोनों ही सीटों पर कांटे की टक्कर है. महागठबंधन की ओर से शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा का मुकाबला एनडीए के सुरेश प्रसाद राय से है.
स्नातक सीट पर जीत का दावा
स्नातक सीट पर जेडीयू के डॉ. दिलीप कुमार चौधरी का मुकाबला कांग्रेस के संजय कुमार मिश्र के साथ है. एनडीए और महागठबंधन दोनों ने ही शिक्षक और स्नातक सीट पर जीत के दावे किए हैं.
क्या कहते हैं अध्यक्ष
दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जिस तरह से मतदाताओं ने उनका समर्थन किया है, उससे उन्हें जीत का भरोसा है. हालांकि वे जीत की भविष्यवाणी नहीं करते हैं. अगले कुछ घंटों में परिणाम घोषित हो जाएगा.
महिला सशक्तिकरण के लिए काम
दरभंगा स्नातक सीट पर चुनाव लड़ रहे एनडीए प्रत्याशी डॉ. दिलीप कुमार चौधरी ने कहा कि दरभंगा स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र दोनों पर एनडीए के प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने विधानसभा चुनाव लड़ा था.
नीतीश कुमार ने महिला सशक्तिकरण के लिए कई काम किए हैं. उसी का प्रतिफल है कि महिलाओं ने नीतीश कुमार को वोट देकर जिताया है.