दरभंगा:दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाजरत मरीज की कोरोना संबंधी जांच रिपोर्ट आ गई है. पटना के अगमकुआं स्थित राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट से आई रिपोर्ट के अनुसार उघरा महापारा पंचायत के दाईन गांव निवासी सूर्यनारायण महासेठ कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हैं. उनकी एनसीओ रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. ऐसे में रिपोर्ट आने के बाद मरीज और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली है.
DMCH के कोरोना वार्ड में भर्ती था संदिग्ध, रिपोर्ट नेगेटिव आने पर परिजनों ने ली राहत की सांस - दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल
सूर्यनारायण महासेठ तीर्थ कर अपने गांव लौटे थे. जिसके बाद उन्हें सर्दी, खांसी और सांस फूलने की शिकायत होने लगी. जिस पर परिजनों ने उन्हें शुक्रवार को डीएमसीएच के आईडीएच स्थित कोरोना वार्ड में भर्ती कराया.
परिजनों ने संदेह के कारण करवाया भर्ती
दरअसल, सूर्यनारायण महासेठ तीर्थ कर अपने गांव लौटे थे. जिसके बाद उन्हें सर्दी, खांसी और सांस फूलने की शिकायत होने लगी. जिस पर उनके परिजनों को लगा कि वे कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. इसके बाद उन्हें शुक्रवार को डीएमसीएच के आईडीएच स्थित कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां राजधानी के राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट से रविवार को उनकी रिपोर्ट आई, जो कि नेगेटिव निकली. रिपोर्ट आने के बाद सूर्यनारायण महासेठ और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली.
कुछ और जांच के बाद मिलेगी छुट्टी
डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. राज रंजन प्रसाद ने कहा कि अस्पताल के कोरोना वार्ड में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज सूर्यनारायण महासेठ का इलाज चल रहा था. जहां रविवार शाम को उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, अभी उनकी कुछ और जांच होनी बाकी है, जिसके बाद उन्हें दवा देकर अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.