दरभंगा:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केवटी में कोविड-19 का टीका दिया गया. वहीं एमओआईसी डॉ. निर्मल कुमार लाल ने बताया कि कोविड-19 के टीकाकरण के लिए जितने लोगों का नाम लिस्ट में आता है, सभी लोगों को मैसेज के द्वारा सूचना दी जाती है और जिस दिन टीकाकरण होना होता है, उस दिन सीएचसी की तरफ से फोन कर बुलाया जाता है.
"टीकाकरण को लेकर हम सभी डॉक्टर पूरी तरह सतर्क और तैयार हैं. सभी स्तर पर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. आज मैं भी टीका लिया हूं. बिल्कुल ठीक हूं. किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं लग रहा है तो, लोगों को आकर टीकाकरण करवाना चाहिए"- डॉ. निर्मल कुमार लाल, एमओआईसी