दरभंगा: कोरोना महामारी से बाचव को लेकर देश और राज्यभर में टीकाकरण अभियान जारी है. इसी कड़ी में अब दरभंगा एयरपोर्ट पर वैक्सीनेशन शुरू किया गया है. जिला प्रशासन के निर्देश पर सदर पीएचसी के चिकित्सकोंकी टीम यहां वैक्सीनेशन कर रही है. यहां एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और स्पाइस जेट के करीब 300 कर्मियों को कोविड का टीकादिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- पटना: वैक्सीन को लेकर युवाओं में उत्साह, भीड़ के कारण केंद्र पर नियमों का हो रहा उल्लंघन
सदर पीएचसी के डॉ. वसी ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर एयरपोर्ट पर वैक्सीनेशन का काम चल रहा है. अब तक 70 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. यहां 3 मेडिकल स्टाफ की टीम वैक्सीनेशन के लिए आई है.
टीकाकरण के लिए डीएम को धन्यवाद
वैक्सीनेशन को लेकर दरभंगा एयरपोर्ट के डायरेक्टर डॉ. बीके मंडल ने कहा कि एयरपोर्ट के कर्मी फ्रंटलाइन वर्करमें आते हैं, इसलिए यहां टीकाकरण बेहद जरूरी था. उन्होंने टीकाकरण शुरू करने के लिए दरभंगा के डीएम को धन्यवाद दिया. साथ ही बीके मंडल ने कहा कि एयरपोर्ट पर करीब 300 कर्मियों और अधिकारियों का टीकाकरण होगा.