दरभंगा: कोविड-19 का संक्रमण एक बार फिर से बढ़ता देख हनुमाननगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा विभिन्न जगहों पर कोरोना टेस्ट के लिए कैंप लगाया जा रहा है. इसी कड़ी में डॉ. अमिता और डॉ. विनोद कुमार झा के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के हरीचंदा गांव में कोविड-19 टेस्ट का कैंप लगाया गया. जहां कोरोना जांच के लिए कुल 100 लोगों का सैंपल लिया गया.
डॉ. अमिता ने बताया कि कोविड-19 टेस्ट हनुमान नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा विभिन्न जगहों पर किया जा रहा है. आज हरिश्चंद्र गांव में भी कैंप लगाया गया. जिसमें कुल 100 व्यक्तियों का सैंपल लिया गया है. जांच के बाद मैसेज के माध्यम से लोगों को उनकी रिपोर्ट बता दी जाएगी.