बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में मिला कोरोना का पहला पॉजिटिव मरीज, इलाके को किया गया सील - दरभंगा में कोरोना पॉजिटिव मरीज

दरभंगा में सोमवार को पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. प्रशासन ने पूरे मोहल्ले को सेनेटाइज कर उसे सील कर दिया है.

darbhanga
darbhanga

By

Published : Apr 27, 2020, 7:49 PM IST

Updated : Apr 28, 2020, 4:56 PM IST

दरभंगा: कोरोना वायरस बिहार को बुरी तरह से अपनी चपेट में लेता जा रहा है. अब तक संक्रमण से बचे उत्तर बिहार के जिलों में भी इसने पांव पसारना शुरू कर दिया है. जिले में सोमवार को कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव केस मिला है. डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने इसकी पुष्टि की है. कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

नगर थाना क्षेत्र के मिस्की टोला में बड़ी संख्या में पुलिस बल और डॉक्टरों की टीम की तैनाती कर दी गई है. साथ ही इलाके को सेनेटाइज कर के सील किया जा रहा है.

मोहल्ले को सेनेटाइज करते कर्मचारी

22 अप्रैल को दिल्ली से पहुंचा था घर
जिला शांति समिति के सदस्य मो. रेयाज खान कादरी ने बताया कि यह व्यक्ति 22 अप्रैल को दिल्ली से अपना इलाज करवा कर एंबुलेंस से दरभंगा पहुंचा था. पहले सिमरी में अपने ससुराल में रुका था. उसी दिन रात को रिक्शा से अपने घर पहुंचा था. अगले दिन 23 अप्रैल को जिला प्रशासन को इसकी सूचना मिली, तो उसे डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया. अब उसके परिजनों को भी जांच के लिए डीएमसीएच ले जाया गया है.

पेश है एक रिपोर्ट

पूरे मोहल्ले को किया गया सील
मो. रेयाज खान कादरी ने कहा कि उस रिक्शे वाले की भी जांच की जा रही है, जो उसे लेकर शहर आया था. प्रशासन ने पूरे मोहल्ले को सेनेटाइज कर उसे सील कर दिया है. बता दें दरभंगा के डीएमसीएच में कोरोना संदिग्ध और पॉजिटिव मरीजों के लिए अलग-अलग आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. यहां उत्तर बिहार के नौ जिलों के संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए कोरोना जांच घर भी काम कर रहा है.

Last Updated : Apr 28, 2020, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details