दरभंगा: बिहार विधानसभा के तीसरे चरण के चुनाव प्रतार में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया. रोड शो के दौरान नड्डा ने लोगों से बीजेपी प्रत्याशी को जिताने की अपील की. रोड शो में पार्टी के वरिष्ठ नेता सह बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर शामिल थे.
दरभंगा में जेपी नड्डा का रोड शो, कोरोना नियमों की उड़ीं धज्जियां - Bihar Election 2020
बिहार के महासमर में तीसरे चरण के चुनाव को लेकर कई दिग्गजों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में सोमवार को दरभंगा शहरी विधानसभा में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रोड शो करते हुए बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में वोट मांगा. इस दौरान नड्डा के रोड शो में कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ीं.
बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
रोड शो शुरू होने से पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोहिया जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. जिसके बाद रोड शो दरभंगा के लोहिया चौक निकलकर, पालीराम चौक होते हुए नाका नंबर-5 पहुंचा. इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों ने अपने घरों के छतों से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के वाहन पर फूलों की बरसात की. रोड शो के दौरान पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता बाइक पर सवार जेपी नड्डा के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे.
कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां
रोड शो के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई. वहीं, कई लोगों ने तो मास्क भी नहीं पहने हुए थे. रोड के दौरान अनुशासन की दुहाई देने वाली पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह भी नहीं मानी. पीएम मोदी नेे जनता से अपील की थी कि 'जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं.