दरभंगा: कोरोना महामारी के कारण हर कोई परेशान है. इसकी वजह से मिथिलांचल में नवविवाहिताओं का प्रसिद्ध पर्व मधुश्रावणी भी इस बार फीका नजर आ रहा है. शिवालयों के बजाए अधिकतर नवविवाहिताएं अपने घरों में ही नाग देवता, भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना कर अक्षत सुहाग का आशीर्वाद मांग रही हैं.
नवविवाहिताएं अक्षय सुहाग का मांगती हैं आशीर्वाद
मिथिलांचल में हर साल ये पर्व बहुत ही उमंग-उत्साह के साथ मनाया जाता है. सावन में 15 दिनों तक चलने वाले इस पर्व में जिन लड़कियों की नई-नई शादी हुई होती है. वे इस व्रत को करती हैं. वे सुबह-सुबह उठ कर फुलवारी से बासी फूल चुनती हैं और सज-धज कर सखी-सहेलियों के साथ शिवालय जाती हैं.