बिहार

bihar

ETV Bharat / state

28 नवंबर को होगा कामेश्वर सिंह संस्कृत विवि का दीक्षांत समारोह, राज्यपाल फागू चौहान होंगे मुख्य अतिथि

कामेश्वर सिंह संस्कृत विवि का दीक्षांत समारोह भारतीय परंपरा के अनुसार होगा. इस समारोह राज्यपाल, शिक्षा मंत्री और राजभवन के ओएसडी भी अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे.

कामेश्वर सिंह संस्कृत विवि

By

Published : Oct 19, 2019, 10:17 PM IST

दरभंगा:कामेश्वर सिंह संस्कृत विवि का दीक्षांत समारोह 28 नवंबर को आयोजित होगा. इसमें राज्यपाल फागू चौहान मुख्य अतिथि होंगे. दीक्षांत समारोह में करीब दो सौ छात्र-छात्राओं को स्नातकोत्तर और करीब 50 छात्र-छात्राओं को पीएचडी की उपाधि दी जाएगी. विवि में समारोह की तैयारियां जोर-शोर शुरू कर दी गयी है.

दीक्षांत भाषण देने वाले अतिथि का नाम अभी तय नहीं
संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. सर्व नारायण झा ने बताया कि दीक्षांत समारोह भारतीय परंपरा के अनुसार होगा. इस समारोह में राज्यपाल, शिक्षा मंत्री और राजभवन के ओएसडी भी अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. जबकि दीक्षांत भाषण देने वाले अतिथि का नाम अभी तय नहीं हुआ है.

संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. सर्व नारायण झा

पीजी और पीएचडी स्तर की होती है पढ़ाई
बता दें कि संस्कृत विवि बिहार का एकमात्र प्राच्य विद्या का उच्च स्तरीय संस्थान है. इसके 31 अंगीभूत कॉलेज बिहार के तकरीबन सभी जिलों में स्थित हैं. यहां वेद, ज्योतिष, धर्मशास्त्र, साहित्य और शिक्षाशास्त्र जैसे विषयों की पीजी और पीएचडी स्तर की पढ़ाई होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details