दरभंगा: समस्तीपुर मंडल के डीआरएम आरके जैन उत्तर बिहार और मिथिलांचल में रेलवे की शुरुआत करने का श्रेय दरभंगा राज को जाता है. यहां के तत्कालीन महाराज ने अपनी रियासत की जमीन देकर यहां रेल की पटरियां बिछवाई थीं. तब इसे तिरहुत रेलवे के नाम से जाना जाता था, जिसका बाद में भारत सरकार ने अधिग्रहण कर पूर्वोत्तर रेलवे में समाहित कर दिया.
अंग्रेजी रेल इंजीनिय ने किया था इसका निर्माण
डीआरएम ने कहा कि महाराज के प्रयास से 18 फरवरी 1874 को पटना जिले के बाढ़ से लेकर दरभंगा तक 55 मील रेल लाइन बिछाने की शुरुआत हुई. यह काम 15 अप्रैल 1874 को पूरा हो गया. इस रेल लाइन को अंग्रेजी रेल इंजीनियर एरफेस स्ट्रेंटम ने बनाया था.बाद में यही लाइन बाढ़ से हटाकर मोकामा से होते हुए बरौनी में मिला दी गयी. उन्होंने कहा कि भारत में उन शहरों का विकास अपेक्षाकृत ज़्यादा हुआ है जिनके किनारे से रेलवे गुजरता है.