बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उज्जवला योजना के उपभोक्ताओं को मिल रहा गैस का पूरा लाभ, जरुरतमंदों के घर हो रही होम डिलीवरी - एचपी गैस एजेंसी के मैनेजर राजेश कुमार

एचपी गैस एजेंसी के मैनेजर ने बताया कि गैस को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को दिक्कत न हो. इसके लिए चार गाड़ी और बढ़ाई गई है जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में घूमकर लोगों को गैस मुहैया करा रही है.

उपभोक्ताओं को मिल रहा गैस का पूरा लाभ
उपभोक्ताओं को मिल रहा गैस का पूरा लाभ

By

Published : Apr 22, 2020, 5:02 PM IST

Updated : Apr 22, 2020, 8:19 PM IST

दरभंगा: वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. इस लॉकडाउन में आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए लगातार जिला प्रशासन कार्यरत है. ऐसे में गैस एजेंसियों की ओर से लोगों को सही दामों पर गैस उपलब्ध कराई जा रही है.

वहीं, सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए गैस एजेंसियों पर भीड़ न हो, इसके लिए गैस गांव से लेकर शहर तक होम डिलीवरी की जा रही है.

उपभोक्ताओं को मिल रहा गैस का पूरा लाभ

गैस की हो रही होम डिलीवरी
उपभोक्ताओं को गैस से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके लिए पहले ही दरभंगा डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम की ओर से सभी गैस संचालकों के साथ बैठक की गई थी. डीएम ने उन्हें अपने गैस एजेंसियों पर रेट चार्ट लगाने का निर्देश दिया था. जिसके बाद से सभी गैस एजेंसियों ने अपनी एजेंसियों पर रेट चार्ट लगाकर उचित मूल्य पर उपभोक्ताओं को गैस मुहैया करा रही है. वही, जरूरतमंद लोगों के घर होम डिलीवरी भी की जा रही है. जिससे कि लॉक डाउन में किसी भी उपभोक्ता को गैस से संबंधित कोई समस्या न हो.

पेश है एक रिपोर्ट

लॉक डाउन में सरकारी गैसों का उठाव
एचपी गैस एजेंसी के मैनेजर ने बताया कि पहले दो-तीन सालों से पीएम मोदी की ओर से दी जाने वाली सरकारी गैसों का उठाव बहुत ही कम हो रहा था. लेकिन इस लॉक डाउन में लोग सबसे ज्यादा लाभ पीएम की ओर से दी जाने वाली गैस सुविधा का ले रहे हैं. गैस को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को दिक्कत न हो. इसके लिए चार गाड़ी और बढ़ाई गई है जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में घूम कर लोगों को गैस मुहैया करा रही है.

Last Updated : Apr 22, 2020, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details