दरभंगा: बिहार के 6 विश्वविद्यालयों में बन रहे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण पर राज्य सरकार ने रोक लगा दी है. इन 6 विश्वविद्यालयों में ललित नारायण मिथिला विवि में भी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनना था. जिसका निर्माण कार्य भी बंद हो गया है.
दरभंगा: LNMU में बन रहे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण पर रोक, गड़बड़ी की हुई पुष्टि - दरभंगा लेटेस्ट न्यूज
राजभवन के आदेश पर राज्य सरकार ने जांच के लिए इंजीनियरों की एक टीम भेजी थी. जांच रिपोर्ट में आरोप सही पाया गया है. उसके बाद इस पर रोक लगा दी गयी है.
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य रुका
बता दें कि इस स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण सरकारी एजेंसी बिहार राज्य शैक्षिक आधारभूत संरचना विकास निगम के माध्यम से कराया जा रहा था. कॉम्पलेक्स का शिलान्यास इसी साल मार्च में हुआ था. इसका काम तकरीबन पूरा हो चुका था. इस रोक के बाद अब नए सिरे से इसके निर्माण का निर्देश दिया गया है.