बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में शुरू हुआ बिहार के दूसरे तारामंडल का निर्माण, 164 करोड़ की राशि होगी खर्च

दरभंगा डीएम डॉ. त्यागराजन ने बताया कि इस तारामंडल का शिलान्यास हाल ही में मुख्यमंत्री ने अपनी दरभंगा यात्रा के दौरान किया था. इस तारामंडल के बनने के बाद यह दरभंगा के लिए बड़ी उपलब्धि होगी.

darbhanga
darbhanga

By

Published : Jan 15, 2020, 5:17 AM IST

दरभंगाः पटना के बाद बिहार के दूसरे तारामंडल का निर्माण दरभंगा के राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में शुरू हो गया है. बिहार सरकार का विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग इसका निर्माण करवा रहा है.यह 209 मीटर×75.5 मीटर भूमि पर कुल 164 करोड़ की राशि से 18 महीनों में बनकर तैयार होगा. पहले चरण में उसके लिए 75 करोड़ की राशि दी गई है. यह बिहार का अब तक का अत्याधुनिक तारामंडल होगा. ईटीवी भारत के संवाददाता ने पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंच कर निर्माण का जायजा लिया.

राजकीय पॉलीटेक्निक परिसर में तारामंडल का निर्माण
विभाग के सर्वेयर राजेश कुमार शाही ने बताया कि अब तक इसकी पाइलिंग का अधिकतर काम पूरा कर लिया गया है. बाकी अलाइनमेंट का काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि अगले तीन महीनों में इस भवन का निर्माण का काम शुरू हो जाएगा. साथ में ये भी कहा कि 18 महीने के पहले इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

काम करते मजदूर

दरभंगा के लिए बड़ी उपलब्धि
वहीं, दरभंगा डीएम डॉ. त्यागराजन ने बताया कि इस तारामंडल का शिलान्यास हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी दरभंगा यात्रा के दौरान किया था. इस तारामंडल के बनने के बाद यह दरभंगा के लिए बड़ी उपलब्धि होगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति जगेगी रुचि
बता दें कि बिहार में फिलहाल पटना में इंदिरा गांधी विज्ञान परिसर तारामंडल है. यहां अंतरिक्ष और सौरमंडल से संबंधित ऑडियो-विजुअल शो के अलावा खगोलीय शोध किए जाते हैं. दरभंगा में तारामंडल बनने के बाद यह उत्तर बिहार के लोगों और छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जगाने और मनोरंजन का बड़ा केंद्र साबित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details