दरभंगा: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार के बीच मेडिकल और इंजीनियरिंग की परीक्षा की तिथि तत्काल स्थगित करने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लहेरियासराय टावर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए परीक्षा को रद्द करने की मांग की.
इंजीनियरिंग और मेडिकल की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने किया PM का पुतला दहन - मेडिकल और इंजीनियरिंग की परीक्षा रद्द
जिले में मेडिकल और इंजीनियरिंग की परीक्षा की तिथि तत्काल स्थगित करने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लहेरियासराय टॉवर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया.
यात्रा करने से बढ़ेगा संक्रमण का खतरा
वहीं युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राहुल झा ने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया. उन्होंने कहा कि इस पुतला दहन के माध्यम से हम केंद्र और राज्य सरकार को कहना चाहते है कि कोरोना काल के दौरान आप लोग इंजीनियरिंग और मेडिकल की परीक्षा लेने जा रहे है. वह कही से भी उचित नहीं है. क्योंकि यातायात की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण छात्रों को परेशानियों के साथ ही संक्रमण का खतरा हो सकता है.
परीक्षा रद्द नहीं किया गया तो, आंदोलन होगा तेज
युवा जिलाध्यक्ष राहुल कुमार झा ने कहा कि कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन और बाढ़ के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही हैं. ऐसे में परीक्षा में भागीदारी के लिए सैकड़ों किलोमीटर तक यात्रा कर छात्र-छात्राओं का पहुंचना बहुत मुश्किल है. लेकिन सरकार छात्रों के जान को जोखिम में डालकर परीक्षा ले रही है. सरकार के इस तानाशाही रवैया का युवा कांग्रेस विरोध करती है और परीक्षा रद्द नहीं किया गया तो, इसके खिलाफ सड़क पर उतर कर आंदोलन को तेज करेंगे.