बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी कांग्रेस, दरभंगा में तैयार हुई रणनीति - दरभंगा

कांग्रेस के पर्यवेक्षक मिहिर कुमार झा ने कहा कि नौकरियों पर संकट है. पिछले कई वर्षों में 96 हजार लोग नौकरियों से निकाले जा चुके हैं.

भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस करेगी आंदोलन

By

Published : Nov 9, 2019, 7:12 PM IST

दरभंगा: वर्तमान समय में देश के अंदर भयंकर बेरोजगारी, बेहाल अर्थव्यवस्था, कृषि संकट, महंगाई, व्यापार की तालाबंदी और बैंक घोटाले एक कड़वा सच बन गया है. बैंक घोटाले में जनता के पैसे की लूट ने साबित कर दिया है कि बीजेपी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था का दिवालिया निकाल दिया है. आज हकीकत यह है कि भारत वित्तीय आपातकाल के दौर से गुजर रहा है. उक्त बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दरभंगा पर्यवेक्षक मिहिर कुमार झा ने लहेरियासराय स्थित कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए कही.

मिहिर कुमार झा, दरभंगा पर्यवेक्षक, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी

'बेरोजगारी में पढ़े लिखे युवा ज्यादा'
मौके पर उन्होंने कहा कि नौकरी पर संकट है. विगत वर्षों में 96 हजार लोग नौकरियों से निकाले जा चुके हैं. पद सृजन की बात कौन करे पुराने पद को भी समाप्त किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस के रिपोर्ट के अनुसार बेरोजगारी 45 वर्षों में सर्वाधिक स्तर पर है और तेजी से बढ़ रहा है. आईएलओ के अनुसार दुनिया में बेरोजगारी 4.95 प्रतिशत है वहीं, भारत में 2019 में बढ़कर 8.19 प्रतिशत हो गई है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी में पढ़े लिखे युवाओं का प्रतिशत ज्यादा है.

महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस करेगी आंदोलन

'पूरे देश में होगा आंदोलन'
वहीं, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दरभंगा पर्यवेक्षक मिहिर कुमार झा ने कहा कि देश मे बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार के खिलाफ सोनिया गांधी जी के निर्देश पर पूरे देश में धरना प्रदर्शन और आंदोलन करने का आह्वान किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में धरना प्रदर्शन और 11 तारीख को बिहार प्रदेश में सदाकत आश्रम से शहीद स्मारक रैली का आयोजन किया गया है. आयोजन को सफल बनाने के लिए हम सभी चर्चा में सम्मिलित हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details