दरभंगाःदेशभर में कांग्रेस ने अपने 135वें स्थापना दिवस पर शनिवार को संविधान बचाओ भारत बचाओ संदेश के साथ पदयात्रा निकाली. इसी कड़ी में दरभंगा कांग्रेस कमेटी ने भी मार्च का आयोजन किया. जो पार्टी कार्यालय से निकलकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहे से होते हुए लहेरियासराय टावर पहुंचा. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
135वें स्थापना दिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला 'संविधान बचाओ भारत बचाओ' मार्च - darbhanga news
कांग्रेस की 135 वीं स्थापना दिवस पर दरभंगा में पार्टी कार्यकर्ताओं ने संविधान बचाओ भारत बचाओ संदेश के साथ पदयात्रा निकाली. इस दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार भारत के संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है. इसी के विरोध में यह यात्रा निकाली गई है.
सरकार संविधान के साथ कर रही खिलवाड़
यह मार्च, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सीताराम चौधरी के नेतृत्व में निकाला गया. इससे पहले पार्टी कार्यालय में सीताराम चौधरी ने पार्टी का झंडा फहराया. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार भारत के संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है. पार्टी के स्थापना दिवस पर उसके खिलाफ हमलोग पद यात्रा निकाल कर विरोध जता रहे हैं.
'फ्लैग मार्च से लोगों को किया जा रहा जागरूक'
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने कहा कि अंग्रेज से लड़ाई लड़के इस देश को आजाद किया गया था. लेकिन आज फिर आजाद भारत में अंबेडकर साहब के द्वारा बनाए गए संविधान में बदलाव किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस फ्लैग मार्च से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.