बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मिशन 2020' की तैयारी में जुटी कांग्रेस, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक ने की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक - पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक

कांग्रेस पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी नजर आ रही है. इसको लेकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री सह दरभंगा के प्रभारी कृपानाथ पाठक ने कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र दिया.

दरभंगा कांग्रेस की बैठक
दरभंगा कांग्रेस की बैठक

By

Published : Aug 20, 2020, 1:00 PM IST

Updated : Sep 22, 2020, 3:55 PM IST

दरभंगा:आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से जुटे हुए हैं. इस क्रम में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह दरभंगा जिला कांग्रेस के प्रभारी कृपानाथ पाठक बुधवार को दरभंगा पहुंचे. बलभद्रपुर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में उन्होंने कांग्रेस के पदाधिकारियों और प्रखंड अध्यक्षों से साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की. उन्होंने कई दिशा-निर्देश भी दिए.

चुनाव के लिए कांग्रेस की बैठक

पूर्व मंत्री सह दरभंगा जिला कांग्रेस के प्रभारी कृपानाथ पाठक ने कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो में इसबार बिहार में बंद पड़े कल-कारखाने सहित अशोक पेपर मील और सकरी, लोहट, रैयाम चीनी मीलों को फिर से चालू करना, बाढ़ की समस्याओं से निजात पाने के लिए नदी को नदी से जोड़ने सहित कई महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं.

देखें रिपोर्ट

नीतीश सरकार पर लगाए गई आरोप
मौके पर कृपानाथ पाठक ने नीतीश सरकार से कोरोना और बाढ़ की समस्याओं को देखते हुए राजस्व मालगुजारी माफ करने की मांग की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कई आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने महागठबंधन की सरकार के लिए बहुमत दिया था. लेकिन नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को धोखा देकर बीजेपी के साथ सरकार बना ली. बिहार की जनता इस धोखाधड़ी का जवाब इस चुनाव में देने को बेताब नजर आ रही है. उन्होंने नीतीश कुमार को फेल बताते हुए कहा कि इसबार बिहार की जनता कांग्रेस-राजद गठबंधन की सरकार चाहती है.

Last Updated : Sep 22, 2020, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details