बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: कल कुशेश्वर स्थान में राहुल गांधी करेंगे चुनावी सभा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - राहुल गांधी रैली

दरभंगा में बुधवार को कुशेश्वर स्थान में राहुल गांधी चुनावी सभा करेंगे. हाई स्कूल के मैदान में राहुल गांधी की चुनावी सभा की तैयारियां पूरी कर ली गई है.

darbhanga
राहुल गांधी करेंगे चुनावी सभा

By

Published : Oct 27, 2020, 10:24 PM IST

दरभंगा:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए और महागठबंधन में कांटे की टक्कर दिख रही है. दोनों तरफ से स्टार प्रचारक अपने प्रत्याशियों के समर्थन में लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं. बुधवार को सुबह 10 बजे एक तरफ जहां दरभंगा के राज मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे.

राहुल गांधी करेंगे सभा
दूसरी तरफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जिले के कुशेश्वर स्थान में महागठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में दोपहर बाद डेढ़ बजे एक चुनावी सभा करेंगे. गौर करने वाली बात ये है कि जिस दिन और जिस स्थान पर बिहार में नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा हो रही है, उसी दिन और उसी जिले में राहुल गांधी भी चुनावी सभा कर रहे हैं.

सभा की तैयारियां पूरी
कुशेश्वर स्थान हाई स्कूल के मैदान में राहुल गांधी की चुनावी सभा की तैयारियां पूरी कर ली गई है. वे महागठबंधन में कांग्रेस, राजद और वामपंथी दलों के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. राहुल गांधी सुबह में पीएम के दिए भाषण का जवाब भी अपने भाषण में दे सकते हैं.

सरकार को घेरने की कोशिश
राहुल गांधी इन दिनों एनडीए सरकार और पीएम मोदी पर जमकर हमले कर रहे हैं. चाहे भारत-चीन सीमा विवाद हो, बेतरतीब बढ़ती महंगाई हो या फिर किसानों की समस्याएं हो. वे हर मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश करते दिख रहे हैं.

शशिभूषण हजारी से मुकाबला
कुशेश्वर स्थान से कांग्रेस के प्रत्याशी अशोक कुमार चुनाव मैदान में हैं. वहां उनका मुकाबला जदयू के निवर्तमान विधायक शशिभूषण हजारी से है. वहां लोजपा ने पूनम देवी को मैदान में उतारा है. इसकी वजह से अशोक कुमार इस बार काफी उत्साहित हैं. वे क्षेत्र में शशिभूषण हजारी की विफलताओं को लगातार जनता के सामने रख रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details