बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जेटली की आलोचना करने वाले पूर्व सांसद कीर्ति आजाद हुए भावुक, निधन के बाद दी श्रद्धांजलि - पूर्व वित्त मंत्री

कभी केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के धुर विरोधी रहे. कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ने उनके निधन की खबर सुनकर उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. साथ ही कहा है कि वो बहुत ही अच्छे इंसान थे.

पूर्व सांसद कीर्ति आजाद हुए भावुक

By

Published : Aug 25, 2019, 8:33 AM IST

Updated : Aug 25, 2019, 9:52 AM IST

दरभंगा:भारत की ही संस्कृति है कि हम जीवन भर जिसका विराध करते है. उसके दुनिया से जाने के बाद दुखी हो जाते है. सब कुछ भूल कर उन्हें सम्मान और श्रद्धांजलि देते है. ऐसे ही एक कांग्रेस नेता और दरभंगा से पूर्व भाजपा सांसद कीर्ति आजाद ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर गहरा दुख व्यक्त कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी. बता दें कि कीर्ति और जेटली के बीच जीवन भर अनबन रही है. वहीं, जेटली के निधन के बाद कीर्ति शोकाकुल नजर आ रहे हैं.

कीर्ति आजाद, कांग्रेस नेता

गहरा दुख हुआ
पूर्व सांसद कीर्ति आजाद ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि पूर्व वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली जी के निधन की खबर से मुझे गहरा दुख हुआ है. इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.

कीर्ति आजाद, कांग्रेस नेता

जेटली पर दर्ज कराया था केस
बता दें कि कीर्ति आजाद दरभंगा से तीन बार सांसद रहे हैं. इसके पूर्व उन्होंने डीडीसीए में अनियमितता का आरोप लगाते हुए अध्यक्ष अरुण जेटली के खिलाफ अदालत में मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में पार्टी की भी बात नहीं मानी थी. आखिरकार भाजपा ने आजाद को पार्टी से निष्कासित कर दिया. इसके बाद वे कांग्रेस में शामिल हो गये और तब भी जेटली की आलोचना करते रहे. लेकिन जेटली के निधन से आजाद भावुक हो गये और उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी.

कीर्ति आजाद, कांग्रेस नेता
Last Updated : Aug 25, 2019, 9:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details