दरभंगा: दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान योजना के तहत हवाई सेवा की शुरुआत हो गई है. स्पाइस जेट दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू के लिए फ्लाइट संचालित कर रहा है. इसके साथ ही इस उपलब्धि का श्रेय लेने की नेताओं में होड़ मच गई है. दरभंगा के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ने कहा है कि दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई सेवा मेरे प्रयास से शुरू हुई.
बोले कीर्ति आजाद- मेरे प्रयास से शुरू हुई दरभंगा में हवाई सेवा, सांसद गोपालजी ठाकुर हैं बाल-गोपाल - जल संसाधन मंत्री संजय झा
कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ने दरभंगा के वर्तमान सांसद गोपालजी ठाकुर अभी बाल-गोपाल हैं. वे अज्ञानी हैं. वे मुखिया बनने के लायक भी नहीं हैं. कीर्ति आजाद ने कहा कि जब गोपालजी ठाकुर विधायक थे. तबसे इसका प्रयास चल रहा था. उन्हें मालूम ही नहीं है कि हवाई सेवा केंद्र सरकार की योजना है.
दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान सेवा हुई शुरू
कीर्ति आजाद ने कहा कि वर्ष 2014 में वे तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री से मिले थे और दरभंगा से हवाई सेवा की शुरुआत करने का आग्रह किया था. उन्होंने कहा कि 2016 में उड़ान योजना की शुरुआत के बाद वे 32 सांसदों के साथ प्रधानमंत्री से मिलने गए थे और उनसे उड़ान योजना के तहत दरभंगा एयरपोर्ट को शामिल करने का आग्रह किया था. उसके बाद दरभंगा को इसमें शामिल किया गया. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दरभंगा के बजाए पूर्णिया से हवाई सेवा शुरू करना चाहते थे. वे इसके लिए जमीन देने को भी तैयार नहीं थे. कीर्ति आजाद ने कहा कि बाद में उन्होंने ही एयरफोर्स के अधिकारियों से मिल कर अस्थायी टर्मिनल के लिए जमीन मांगी थी.
'हवाई सेवा की शुरुआत का श्रेय जाता है मुझे'
आगे कीर्ति आजाद ने दरभंगा के वर्तमान सांसद गोपालजी ठाकुर के हवाई सेवा की शुरुआत का श्रेय लेने पर भी कड़ी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि गोपालजी ठाकुर अभी बाल-गोपाल हैं. वे अज्ञानी हैं. वे मुखिया बनने के लायक भी नहीं हैं. कीर्ति आजाद ने कहा कि जब गोपालजी ठाकुर विधायक थे. तबसे इसका प्रयास चल रहा था. उन्हें मालूम ही नहीं है कि हवाई सेवा केंद्र सरकार की योजना है. कीर्ति आजाद ने बिना नाम लिए बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक चर्म उद्योगी आए थे, जो दो साल पहले यहां से हवाई टिकट की बुकिंग भी शुरू करा रहे थे. उन्होंने कहा कि दरभंगा से हवाई सेवा की शुरुआत का श्रेय 'शेर-ए-कीर्ति आजाद' का जाता है.