दरभंगा: बिहार में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (By-Elections In Two Assembly Seats) होना है. कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीट पर 30 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. उपचुनाव में जीत को लेकर सभी पार्टियों के नेता पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार (Congress Leader Kanhaiya Kumar) ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला.
ये भी पढ़ें:आज चुनावी मंच से विरोधियों पर गरजेंगे लालू, तारापुर में करेंगे जनसभा
कन्हैया कुमार ने कहा कि इन दिनों कुशेश्वरस्थान में देश और राज्य की बातें हो रही है. उन्होंने पूछा कि देश, राज्य और समाज किससे बनता है. देश, समाज और राज्य, आप और हम सबसे बनता है और जब हमारा मुद्दा ही नहीं है तो देश का नाम लेकर जो लोग देश की गद्दी पर बैठे हुए हैं वो लोग अपने दोस्तों की तिजोरी भरते हैं. ये लोग कहते हैं कि सरकारी अस्पताल नहीं बनाएंगे. सरकारी स्कूल नहीं बनाएंगे. कांग्रेस नेता ने लोगों से कहा कि सरकार के द्वारा दी जाने वाली योजनाओं की राशि को आप देखिए और जो अपने दोस्तों को बेईमानी से इस देश की संपत्ति को दोनों हाथों से लुटाए जा रहे हैं आप उसको देख लीजिए. देश कहां से कहां पहुंच गया है. उस पर हम लोगों को सोचना चाहिए.