बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Congress Diwali Celebration : 'कांग्रेस कमजोर हुआ है, टूटा नहीं'- पार्टी की स्थिति पर छलका मदन मोहन झा का दर्द - कांग्रेस एकजुट है

Congress Diwali meeting in Darbhanga दरभंगा में शनिवार 11 नवंबर को जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मदन मोहन झा सहित कई नेताओं ने भाग लिया. मदन मोहन झा ने कांग्रेस पार्टी की एकजुटता के लिये सभी नेताओं का आभार व्यक्त किया. पढ़ें, विस्तार से.

Congress Diwali Celebration
Congress Diwali Celebration

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 11, 2023, 10:44 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में दीपावली के पूर्व संध्या पर शनिवार 11 नवंबर को जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मदन मोहन झा सहित कई नेताओं ने भाग लिया. मिलन समारोह को संबोधित करते हुए मदन मोहन झा ने कहा कि कांग्रेस कमजोर हुआ है टूटा नहीं है.

"हमारी पार्टी को बीच-बीच में तोड़ने का काफी प्रयास किया गया. लेकिन, मैं कांग्रेसियों का आभार व्यक्त करता हूं कि इतनी कठिनाइयों के बाद भी अपनी जगह पर अड़े रहे और पार्टी नहीं टूटी."- मदन मोहन झा, पूर्व मंत्री, बिहार सरकार

कांग्रेस पुरानी पार्टी है: मदन मोहन झा ने कहा कि चाहे वो जिला स्तर हो, चाहे वह राज्य स्तर हो, आप देख लीजिए हमारी पार्टी की सीट घटी है, हमारी उपयोगिता घटी है लेकिन हमारे जो लोग हैं, पार्टी को नहीं छोड़ते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बहुत पुरानी पार्टी. आपस में मनमुटाव होता है, फिर भी एकजुट हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में पार्टी छोड़कर जाने वालों की संख्या अन्य राज्यों की तुलना में काफी कम है.

पार्टी एकजुट है: मदन मोहन झा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को बीच-बीच में तोड़ने का प्रयास किया जाता रहा है. आज जो सत्ता में है, उनके द्वारा भी किया गया और जो नहीं है उनके द्वारा भी किया गया. उन्होंने इस मौके पर कांग्रेसियों का आभार व्यक्त करता हुए कहा कि कठिनाइयों के बाद भी वो अपनी जगह पर अड़े हैं. उन्होंने कहा कि यह काफी खुशी की बात है कि कांग्रेस कमजोर हुआ है, टूटा नहीं. मदन मोहन झा ने कहा कि उनके कार्यकाल में चार से पांच लोगों को भी नहीं तोड़ सके.

इसे भी पढ़ेंः Karnataka result 2023: कर्नाटक विधानसभा में मिली जीत, सवाल- बिहार में कब आएंगे कांग्रेस के अच्छे दिन?

इसे भी पढ़ेंः Bihar Bharat Jodo Yatra: पटना साहिब गुरुद्वारा में दो कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़े, जमकर हुई मारपीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details