दरभंगा: बिहार के दरभंगा में दीपावली के पूर्व संध्या पर शनिवार 11 नवंबर को जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मदन मोहन झा सहित कई नेताओं ने भाग लिया. मिलन समारोह को संबोधित करते हुए मदन मोहन झा ने कहा कि कांग्रेस कमजोर हुआ है टूटा नहीं है.
"हमारी पार्टी को बीच-बीच में तोड़ने का काफी प्रयास किया गया. लेकिन, मैं कांग्रेसियों का आभार व्यक्त करता हूं कि इतनी कठिनाइयों के बाद भी अपनी जगह पर अड़े रहे और पार्टी नहीं टूटी."- मदन मोहन झा, पूर्व मंत्री, बिहार सरकार
कांग्रेस पुरानी पार्टी है: मदन मोहन झा ने कहा कि चाहे वो जिला स्तर हो, चाहे वह राज्य स्तर हो, आप देख लीजिए हमारी पार्टी की सीट घटी है, हमारी उपयोगिता घटी है लेकिन हमारे जो लोग हैं, पार्टी को नहीं छोड़ते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बहुत पुरानी पार्टी. आपस में मनमुटाव होता है, फिर भी एकजुट हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में पार्टी छोड़कर जाने वालों की संख्या अन्य राज्यों की तुलना में काफी कम है.