दरभंगा: बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा के पूर्व जिला अध्यक्ष राघो चौधरी के निधन पर जिले में लोगों ने शोक जताया. उनका निधन 1 जून को हो गया था. इसको लेकर सोमवार को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ कार्यलय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिलामंत्री फुल कुमार झा ने की.
दरभंगा: स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष के निधन पर शोक सभा का आयोजन - darbhanga
जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा के पूर्व जिला अध्यक्ष राघो चौधरी के असमय निधन पर लोगों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर शोक जताया. उपस्थित लोगों ने संगठन के लिए उनके द्वारा किए गए कामों को याद किया.
श्रद्धांजलि सभा में जिले भर के विभिन्न संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिला और पुरुषों ने भाग लिया. इस अवसर उपस्थित लोगों ने कर्मचारियों के प्रति उनके समर्पण भावना को याद करते हुए उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. साथ ही उपस्थित लोगों ने संगठन के लिए उनके द्वारा किए गए कामों को याद किया.
निकट भविष्य में नहीं हो सकती है भरपाई
वहीं, बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला मंत्री अशोक कुमार झा ने कहा कि राघो चौधरी का व्यक्तित्व काफी महान था. संगठन और कर्मचारी के प्रति उनके समर्पण को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. संगठन को भविष्य में उनके सूझबूझ की कमी हमेशा खलेगी. जिसकी भरपाई निकट भविष्य में नहीं हो सकती है.