दरभंगा:जिले के बहेरी प्रखंड के उच्च विद्यालय शंकर रोहार बिठौली का संचालन भगवान भरोसे चल रहा है. इस विद्यालय में सुविधाओं की कमी के कारण बच्चों के पठन-पाठन पर असर पड़ रहा है. विद्यालय में नौवीं और दसवीं कक्षा के 350 छात्र-छात्रा नामंकित है. लेकिन सरकारी प्रावधान के बावजूद सुविधाएं नहीं मिल रही हैं.
शिक्षक की भी कमी
9 कमरे में चल रहे उक्त विद्यालय में बच्चों के बैठने के लिए पर्याप्त बेंच भी नहीं है. यहां पिछले कई वर्षों से शिक्षक की भी कमी है. प्रधानाध्यापक के अलावे मात्र चार शिक्षक पदस्थापित हैं. शौचालय और भवन भी जर्जर हो चुके हैं. प्रधानाध्यापक रोहित कुमार राय ने बताया कि इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गई है, लेकिन कोई पहल नहीं हो रही है.