दरभंगाःभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर दरभंगा समाहरणालय से एक जुलूस निकाला और शहर में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया.
आंदोलनकारी राजीव कुमार चौधरी सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस
जिले में बिगड़ती विधि व्यवस्था, बाढ़ और सुखाड़ के स्थाई समाधान, बाढ़ पीड़ितों को राहत दिलाने, सभी जर्जर सड़कों और पुलों की अविलंब मरम्मत, सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के निदान, नए वाहन कर सहित 9 सूत्री मांग को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दरभंगा समाहरणालय स्थित धरना स्थल से जुलूस निकाला.
9 सूत्री मांग को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने किया प्रदर्शन 'किसानों का कर्ज किया जाए माफ'
आंदोलनकारियों का कहना था कि आज हमलोग प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से मांग करते हैं कि दरभंगा सहित पूरे बिहार में बाढ़ का स्थायी निदान हो. इसके लिए कोसी, कमला, बागमती के उद्गम स्थल पर हाई डैम का निर्माण कर बाढ़, सुखाड़ और बिजली का स्थाई निदान किया जाए. वहीं, उन्होंने कहा कि 60 साल के ऊपर के किसानों को 10 हजार रुपये मासिक पेंशन के साथ ही किसानों के सभी तरह के कर्ज माफ किये जाएं.
नवादा में भी आंदोलनकारियों ने किया धरना प्रदर्शन नवादा में भी भाकपा कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस
वहीं, नवादा जिले में भी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के लोगों ने विभिन्न जन समस्याओं को लेकर समाहरणालय पर प्रदर्शन किया. भाकपा के कार्यकर्ताओं ने नवादा रेल परिसर से रैली निकालकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए समाहरणालय पहुंच जमकर प्रदर्शन किया. उसके बाद प्रजातंत्र चौक के पास रैन बसेरा में धरना पर बैठ गये. उनकी मांगों में सम्पूर्ण बाढ़ और सुखाड़ का स्थाई समाधान निकालने, गिरती कानून व्यवस्था पर रोक लगाने और सभी बंद नलकूपों को चालू करने समेत कई मांगें शामिल थी.