बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: आयुक्त ने ग्रहण किया दरभंगा प्रमंडल का अतिरिक्त पदभार

तिरहुत प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. मनीष कुमार ने दरभंगा प्रमंडल का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का घूम-घूम कर निरीक्षण किया और कार्यालयों की स्थिति की जानकारी ली.

DARBHANGA
आयुक्त ने ग्रहण किया प्रमंडल का अतिरिक्त पदभार

By

Published : Apr 7, 2021, 8:39 PM IST

दरभंगा:तिरहुत प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. मनीष कुमार ने दरभंगा प्रमंडल का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया है. प्रमंडलीय कार्यालय पहुंचने पर आयुक्त के सचिव दुर्गा नंद झा द्वारा गुलदस्ता देकर उनका हार्दिक स्वागत किया गया. इस अवसर आयुक्त कार्यालय के प्रागंण में बिहार सशस्त्र पुलिस के 12 जवानों ने सूबेदार बलिराम यादव के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया.

ये भी पढ़ें...वैशाली: हाजीपुर मार्केट कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, मां-बेटे की झुलसकर मौत

कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का किया निरीक्षण
पदभार ग्रहण करने के दौरान जिलाधिकारी दरभंगा डॉ. त्यागराजन, वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम सहित कई अधिकारी उपस्थित थे. आयुक्त महोदय ने जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक से दरभंगा जिले के विधि व्यवस्था, कोरोना संक्रमण की स्थिति एवं विकास योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी प्राप्त की. इस दौरान उन्होंने कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का घूम घूम कर निरीक्षण किया और कार्यालयों की स्थिति की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें...लॉकडाउन के डर से सहमे मजदूर लौटने लगे अपने घर, कहा- वो दिन फिर नहीं देखना

कोरोना की जांच करवाने का दिया निर्देश
आयुक्त महोदय ने क्षेत्रीय निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं तथा डीएमसीएच के अधीक्षक को डीएमसीएच का नया कैंपस चिन्हित करने को कहा. उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित की जाए.

साथ ही उन्होंने कोरोना के आंकड़े को अपडेट करने के निर्देश दिए. उन्होंने क्षेत्रीय निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं को कोरोना की टेस्टिंग दर बढ़ाने और समस्तीपुर रोड में कोरोना की जांच करवाने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details