दरभंगा: जिले में घने कोहरे और तेज सर्द हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है, जिसके कारण आम लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग बहुत जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकलते हैं और काम होने के बाद तुरंत लौट जाते हैं. ठंड बढ़ने से सबसे ज्यादा परेशानी रोज कमाकर खानेवाले गरीब लोगों को हो रही है. जिला प्रशासन ने गरीबों का दर्द समझते हुए ज्यादा से ज्यादा अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.
लगातार बढ़ रही ठंढ से आम जनजीवन अस्त व्यस्त होने के साथ ही ट्रेन के रफ्तार पर भी असर पड़ा है. खास कर ऐसे मौसम में सड़क पर काम करने वाले कामगारों की स्थिति ज्यादा खराब है. उनकी मानें तो प्रशासन की तरफ से जो अलाव की व्यवस्था की गई है वह 'ऊंट के मुंह में जीरा का फोरन' साबित हो रही है. क्योंकि जितनी लकड़ी प्रशासन द्वारा दी जाती है वह आधे से एक घंटे के अंदर ही खत्म हो जाती है. इसके बाद हम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.