बिहार

bihar

ETV Bharat / state

क्रिकेट कोच तारिक उर रहमान ने कहा बिहार में बहुत प्रतिभाएं हैं, सऊदी अरब को अंडर19 में दिलाई थी जीत - Bihar News

तारिक उर रहमान ने कोच के रूप में सऊदी अरब अंडर 19 टीम जीत दिलाई थी. फिलहाल दरभंगा पहुंचे हुए हैं.

तारिक़ उर रहमान ट्रेनिंग देते हुए

By

Published : Mar 20, 2019, 10:35 PM IST

दरभंगा: एशिया कप में सऊदी अरब अंडर 19 टीम जीत दिलाने वाले कोच तारिक उर रहमान अपने घर दरभंगा पहुंचे हुए हैं. बिहार में क्रिकेट के क्षेत्र में संभामना बन जाने से खुश हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के लड़कों के लिये सुनहरा अवसर है. उन्हें अब किसी दूसरे राज्य से खेलना नहीं पड़ेगा.

तारिक़ उर रहमान ने कहा कि बिहार में क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है. यहां बहुत प्रतिभाएं हैं. उन्हें मौका देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बिहार को 17-18 साल बाद बीसीसीआई से मान्यता मिली है. इसके साथ 9 अन्य टीमें भी हैं. हालांकि इस बार बिहार कुछ खास नहीं कर सका.

तारिक़ उर रहमान का बयान

तारिक उर रहमान दरभंगा के हैं रहने वाले

बता दें कि तारिक उर रहमान ने दरभंगा के मिथिला विवि की टीम से 1989 में क्रिकेट की शुरुआत की थी. वे संयुक्त बिहार, झारखंड, असम और त्रिपुरा से खेल चुके हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी समेत सभी घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिताएं खेली हैं. उनकी कोच में सऊदी अरब की अंडर 19 टीम ने वर्ष 2011 में क्वालालम्पुर में कुवैत को हराकर एशिया कप जीता था. फिलहाल बीसीसीआई ने उन्हें उत्तराखंड अंडर19 से 23 टीम के सेलेक्टर नियुक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details