बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: 3 जून को 'जन संदेश' कार्यक्रम के तहत सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से सीधा संवाद करेंगे CM - jan sandesh program

मुख्यमंत्री 3 जून को दोपहर 12:30 बजे से 'जन संदेश' कार्यक्रम का आयोजन करेंगे. इस कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री सभी पदाधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के साथ सीधा संवाद स्थापित करेंगे.

darbhanga
darbhanga

By

Published : Jun 2, 2020, 8:30 PM IST

दरभंगा: देश भर में लॉकडाउन में ढ़ील देते हुए अनलॉक-1 की शुरुआत 1 जून को की गई. वहीं कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क के उपयोग को बढ़ावा देने और व्यवहार परिवर्तन को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 3 जून को 'जन संदेश' कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री सभी पदाधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के साथ सीधा संवाद स्थापित करेंगे.

मुख्यमंत्री 3 जून को दोपहर 12:30 बजे से 'जन संदेश' कार्यक्रम का आयोजन करेंगे. बता दें कि, सरकार ने 1 जून से कंटेनमेंट एरिया को छोड़कर कुछ शर्तों के साथ अन्य सभी क्षेत्रों में आर्थिक और व्यवसायिक गतिविधियां संचालित करने का निर्देश जारी किया है. लेकिन अनलॉक-1 के साथ ही सरकार की चुनौतियां बढ़ गई है. लोग पिछले दो महिनों से अपने घरों में कैद हैं. वहीं एक साथ लॉकडाउन में ढ़ील दिए जाने से एक बार फिर से कोरोना संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है. इसी को देखते हुए कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क के उपयोग को बढ़ावा देने और व्यवहार परिवर्तन को लेकर मुख्यमंत्री 3 जून को अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से बात करेंगे.

जानकारी देते डीेएम डॉ त्यागराजन

सभी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों से संवाद करेंगे सीएम
मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक के सभी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं निकाय प्रतिनिधियों के साथ सीधा संवाद स्थापित करेंगे. इसको लेकर डीएम डॉ त्यागराजन ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने क्षेत्र के संबंधित जन प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री के जन संदेश कार्यक्रम में भाग ले. वहीं जन सन्देश कार्यक्रम में अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों की बड़ी संख्या को देखते हुए इस कार्यक्रम को वेब स्ट्रीमिंग के माध्यम से वीडियो प्रोजेक्टर पर भी दिखाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details