बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश कुमार ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से की बाढ़ पीड़ितों से बात - flood i darbhanga

केवटी प्रखंड के असराहा गांव में बने बाढ़ राहत शिविर में आवासित बाढ़ पीडितों से सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बातचीत कर हाल जाना. सीएम ने उनसे राहत कार्यों के बारे में भी जानकारी ली.

darbhanga
darbhanga

By

Published : Jul 30, 2020, 8:38 AM IST

Updated : Jul 30, 2020, 12:55 PM IST

दरभंगा(केवटी): बुधवार को दरभंगा जिले के बाढ़ प्रभावित लोगों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बात की. मुख्यमंत्री ने बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित केवटी प्रखंड के असराहा गांव में बने बाढ़ राहत शिविर में रहने वाले लोगों से सामुदायिक किचन, राहत और बचाव कार्यों के बारे में फीडबैक लिया. उन्होंने नकद छह हजार रुपये खाते में पहुंचने से संबंधित जानकारी भी ली. मुख्यमंत्री से बात करने के बाद बाढ़ पीड़ितों ने संतुष्टि का इजहार की.

असराहा राहत शिविर पर रह रहे बाढ़ पीड़ित मनोज मंडल ने बताया कि उन्हें सीएम से बात कर बेहद संतुष्टि मिली है. सीएम ने उनसे भोजन से लेकर राहत और नकद राशि पहुंचने तक के बारे में पूछा. उन्होंने कहा कि वे सीएम को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की सुधी ली. सीएम के आदेश पर राहत शिविर में जरूरी सुविधाएं मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि नकद छह हजार की राशि भी उनके बैंक खाते में आ चुकी है.

पेश है रिपोर्ट

बाढ़ ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
बता दें कि केवटी प्रखंड दरभंगा जिले के उन 8 प्रखंडों में शामिल है जो बाढ़ प्रभावित हैं, लेकिन यहां बाढ़ के हालात काफी बदतर हो चुके हैं. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नाव नहीं होने की वजह से लोग गांवों में फंसे हुए हैं. जिन्हें निकलने का मौका मिला वे एनएच-527 बी पर प्लास्टिक तान कर शरण लिए हुए हैं.

Last Updated : Jul 30, 2020, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details