बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगाः बाढ़ प्रभावित इलाकों के हवाई सर्वेक्षण पर सीएम नीतीश कुमार

जिले के कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं. कोरोना काल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंच रहे हैं.

darbhanga
darbhanga

By

Published : Aug 5, 2020, 3:20 PM IST

दरभंगाः बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को जिले के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. जहां वे सदर प्रखंड के मखनाही विद्यालय में बने बाढ़ राहत केंद्र और कम्युनिटी किचन का निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री इलाके के बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात कर मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी भी लेंगे. साथ ही अधिकारियों के साथ एक छोटी समीक्षा बैठक करके जरूरी निर्देश देंगे.

पुलिसकर्मी

प्रशासन नहीं कर रहा आधिकारिक पुष्टि
सीएम के कार्यक्रम को लेकर मखनाही के विद्यालय में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. डीएम, सिटी एसपी और नगर विधायक संजय सरावगी ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया, लेकिन इस कार्यक्रम की आधिकारिक पुष्टि जिला प्रशासन नहीं कर रहा है. मीडिया को इस कार्यक्रम से दूर रखा जा रहा है. हालांकि भाजपा के नगर विधायक संजय सरावगी ने मुख्यमंत्री के दरभंगा में आगमन के कार्यक्रम की पुष्टि की है.

तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे नगर विधायक संजय सरावगी

'सीएम लेंगे योजनाओं की जानकारी'
नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि मुख्यमंत्री बाढ़ पीड़ितों से मिलने दरभंगा आ रहे हैं. उन्हें मिथिलांचल के लोगों की बाढ़ और कोरोना महामारी को लेकर बहुत चिंता है. उन्होंने कहा कि सीएम यहां स्थानीय बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे और उनसे बाढ़ राहत, सामुदायिक रसोई और नकद छह हजार रुपये बाढ़ पीड़ितों के खाते में पहुंचने की जानकारी लेंगे.

देखें रिपोर्ट

विपक्ष ने उठाए थे सवाल
बता दें कि बाढ़ से पहले मुख्यमंत्री ने सभी विभागों के साथ बैठक करके तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए थे. लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से कई जगह लोगों तक कोई सरकारी सहायता नहीं पहुंची है. विपक्ष ने एक दिन के मानसून सत्र में बाढ़ प्रभावित इलाकों में मुख्यमंत्री के जायजा नहीं लेने पर सवाल उठाए थे.

सीएम के आगमन की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details