दरभंगा में समाधान यात्र पर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार दरभंगा:बिहार के दरभंगा में समाधान यात्राके तहत सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पहुंचे. जहां उन्होंने आमलोगों की समस्या सुनी औरउनकी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया. जिसके बाद कैदराबाद स्थित फ्लोटिंग सोलर प्लांट का निरीक्षण किया एवं नव निर्मित तारामंडल सह विज्ञान संग्रहालय का उद्घाटन किया. हायाघाट प्रखण्ड के होरलपट्टी स्थित गंगासागर तालाब सौन्दर्यीकरण कार्य का निरीक्षण एवं विभिन्न विकास योजनाओं के लाभुकों से संवाद किया. अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं महादलित टोला का निरीक्षण भी किया.
ये भी पढे़ं-Nitish Samadhan Yatra: मधुबनी में महादलित बस्ती के लोगों से मिले CM नीतीश, अधिकारियों के साथ की बैठक
दरभंगा में सरकारी योजनाओं का CM ने किया निरीक्षण :निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लहेरियासराय स्थित प्रेक्षागृह में सतत जीविकोपार्जन योजनाओं के लाभुकों और जीविका दीदियों के साथ संवाद किया. संवाद कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाहरणालय परिसर स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक किया. तारामंडल का नितीश कुमार ने जमकर तारीफ करने के साथ-साथ फ्लोटिंग सोलर प्लांट के बारे में भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि हमलोग तारामंडल देखने कोलकाता गये थे.
'जब हमलोग तारामंडल देखने कोलकाता गये थे, तो तभी से हमने यह मन में ठान लिया था कि इससे बढिया तारामंडल बिहार में बनाएंगे. इससे सिर्फ यहीं के लोग नहीं एयरपोर्ट के जरिए बाहर से आनेवाले लोग भी नेचर को नजदीक से देखेंगे. जिससे ज्ञान का विस्तार होगा. सौर ऊर्जा पर हमलोग काम कर ही रहे हैं और आगे अभी और बहुत काम करेंगे. जहां भी चौर में बे काम पड़ी जमीन है, वहां भी इसी तरह का काम कर मछली उत्पादन के साथ-साथ बिजली का भी अधिक मात्रा में उत्पादन होगा.'- नीतीश कुमार, सीएम
'DMCH नहीं कहीं और की जा रही है जमीन की तलाशी' :एम्स के सवाल पर मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट कर दिया है कि, इसके लिए कहीं और जमीन तलाशने के लिए डीएम को कहा है. हमलोगों की शुरू से ही इच्क्षा थी कि डीएमसीएच को ही एम्स में कनवर्ट कर दिया जाए. लेकिन उन्होंने कहा नहीं, अब हम अलग एम्स बनाएंगे. वहीं, बिहार के शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर के रामचरितमानस पर दिए गये विवादित बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने, इससे पल्ला झाड़ते हुए एक ही पल में इस बात की जानकारी नहीं होने की बात कह दी.
'हर हिंदुस्तानियों के थाली में हो मखाना व्यंजन' :एक ओर जहां उनके इस बयान पर विपक्ष के तमाम नेता हमलावर है. धर्मगुरू उनके खिलाफ उतर गए हैं. शिक्षा मंत्री के इस्तीफे से लेकर उन पर राजद्रोह का केस दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. वहीं इस बारे में सीएम नीतीश कुमार कुछ नहीं जानते कहकर पल्ला झाड़ते नजर आए. बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे पहले मनीगाछी प्रखंड स्थित भटपुरा गांव के दलित बस्ती पहुंचे थे. जहां उन्होंने विकासात्मक कार्य का जायजा लिया. तथा मखाना की प्रोसेसिंग का अवलोकन किया.