दरभंगा:दरभंगा हवाई अड्डा के विकास एवं विस्तार को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को उच्च स्तरीय बैठक की है. इस बैठक में एयरपोर्ट की सुरक्षा, इसके विस्तार को लेकर भूमि के अधिग्रहण और हवाई सेवा को और विस्तार देने जैसे मुद्दों को लेकर बातचीत हुई. बैठक में सीएम के संग जल संसाधन विभाग सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के मंत्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के उच्चाधिकारी तथा दरभंगा से जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन, मिथिला वन प्रमण्डल पदाधिकारी चंचल प्रकाशम और दरभंगा हवाई अड्डा के निदेशक बिपलव कुमार मंडल वर्चुअल तरीके से जुड़े हुए थे.
इसे भी पढ़ें:दरभंगा एयरपोर्ट के विकास को लेकर CM नीतीश ने की बैठक
हवाई अड्डा की सुरक्षा और भूमि अधिग्रहण पर हुई चर्चा
बैठक को लेकर समाने आई जानकारी के अनुसार हवाई अड्डा की सुरक्षा, भूमि अधिग्रहण एवं हवाई सेवा में विस्तार लाने को लेकर चर्चा की गई. सीएम नीतीश ने दरभंगा हवाई अड्डा की चारदीवारी की ऊंचाई को और बढ़ाने का भी निर्देश बैठक के दौरान दिया है. साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि हवाई अड्डा के नामकरण को लेकर बिहार सरकार ने प्रस्ताव पारित करा कर केन्द्रीय विमानन मंत्रालय को भेज दिया है.