दरभंगा: जिले में 23 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दौरा है. इस दौरान वो मौलाना आजाद उर्दू यूनिवर्सिटी में कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री मो अली अशरफ फातमी ने बताया कि नीतीश कुमार दरभंगा में 76 करोड़ 74 लाख की लागत से चार योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
फातमी ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार चंदनपट्टी स्थिति मौलाना आजाद उर्दू यूनिवर्सिटी में अल्पसंख्यकों के शैक्षणिक उत्थान के लिए कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. नवोदय के तर्ज पर बिहार का पहला अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का शिलान्यास होने वाला है. इसको केवटी प्रखंड के असराहा में वक्फ की पांच एकड़ जमीन में बनाया जाएगा.