दरभंगा: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को चन्द्रधारी मिथिला महाविद्यालय में महिला सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान कोरोना काल में परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत बनाकर घर की जिम्मेदारी संभालने वाली 5 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा. जिसकी तैयारियां कॉलेज प्रशासन ने शुरू कर दी है.
5 महिलाओं को किया जाएगा सम्मानित
वैश्विक महामारी कोरोना ने सभी को प्रभावित किया. वहीं कई महिलाएं कोरोना के दौरान मेहनत कर अपने परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत किया. कोरोना के समय परिवार को संभालने वाली महिलाओं को चन्द्रधारी मिथिला महाविद्यालय प्रशासन ने 5 ऐसी महिलाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया है. ताकि महिलाओं के हौसले को बढ़ाया जा सके. महिला सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ललित नारायण मिथिला विवि की कुलपति प्रो. डॉली सिन्हा मौजूद रहेंगी.