दरभंगा: जिले में भूजल स्तर के नीचे चले जाने के कारण पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है. कई जगहों पर चापाकल से पानी निकलना भी बंद हो गया है. लोगों के लिए पीने का पानी टैंकर से उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं, बढ़ते जलसंकट को देखते हुए स्थानीय लोग और जिला प्रशासन सालों से उपेक्षित तालाबों और नहरों की उड़ाही करवा रहा हैं. यह कार्यक्रम मनरेगा योजना के तहत चलायी जा रही है. इसमें स्थानीय लोग भी सहयोग दे रहे हैं.
तालाबों की उड़ाही पर खुशी जाहिर करते हुए स्थानीय निवासियों ने कहा कि यह जिला प्रशासन की बहुत अच्छी पहल है. लेकिन जब तक इस तालाब में शहर के नालों के पानी को गिरने से नहीं रोका जायेगा, तब तक इस उड़ाही का फायदा नहीं है. लोगों ने मांग करते हुए कहा कि प्रशासन इस तालाब में गिरने वाले गंदे पानी पर रोक लगाए, ताकि इस तालाब के पानी को आम लोग उपयोग में ला सकें.