दरभंगा:बेनीपुर नगर परिषद के सफाई कर्मी सफाई का जिम्मा एनजीओ के हाथ में देने से खफा होकर एक अगस्त से हड़ताल पर चल रहे हैं. जिससे नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में यहां-वहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है. वहीं मांग की सुनवाई नहीं होती देख अनिश्चितकालीन धरना पर चल रहे सफाई कर्मी ने नगर परिषद के कार्यालय के मुख्य द्वार पर कचड़ा जमा कर, मरे हुए कुत्ते को गेट पर लटका कर नगर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर उग्र प्रदर्शन किया.
सफाई का काम शुरू
बता दें नगर परिषद के सफाई कर्मी एक अगस्त से अपनी विभिन्न मांग को लेकर हड़ताल पर चल रहे हैं. इसी क्रम में 20 अगस्त को नगर परिसद के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार झा और अन्य नौ व्यक्तियों के साथ समझौता वार्ता कर आंदोलन स्थगित कर 21 अगस्त से सफाई का काम शुरू कर दिया. लेकिन 24 घंटे में ही कार्यपालक अभियंता की ओर से एक पत्र जारी कर 20 अगस्त को हुए समझौते को रद्द कर दिया.