दरभंगा: बिरौल थाना क्षेत्र के बलिया गांव में मनरेगा योजना में गड़बड़ी की बात लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया की दोनों ओर से रोड़ेबाजी होने लगी. इसमें एक पक्ष से तीन लोग सुमन आचार्य, विवेक आचार्य और हेकान्त झा जख्मी हो गए. घटना की सूचना मिलने पर बिरौल डीएसपी ने अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले को शांत किया. वही इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
मनरेगा के तहत निर्माण कार्य में गड़बड़ी की शिकायत के बाद मारपीट, 3 घायल, 5 गिरफ्तार
मिथिला प्रक्षेत्र के आईजी अमिताभ कुमार खुद दरभंगा के एसएसपी बाबूराम के साथ बिरौल पहुंचें. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी करवाई करने का निर्देश दिया. आईजी ने कहा कि मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी की गई है, फ़िलहाल हालात काबू में हैं.
मनरेगा योजना में गड़बड़ी की शिकायत करने को लेकर हुई मारपीट
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बिरौल प्रखंड के अकबरपुर पंचायत स्थित वार्ड नं. 3 में मनरेगा योजना के तहत 12 लाख की लागत से नाले का निर्माण हुआ था. सुमन आचार्य ने मनरेगा पीओ और थाने में नाले के निर्माण में पुरानी ईंटों के इस्तेमाल की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में उन्होंने दिखाया था की नाला निर्माण में जिस शालीमार ईंट का इस्तेमाल किया गया है, वो लगभग 25 साल पहले बंद हो चुकी है. इसी बात को लेकर शिकायतकर्ता और संवेदक के बीच कई दिनों से मतभेद चला आ रहा था, जो अब जाकर मारपीट में बदल गया.
पांच लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस कर रही है अनुसंधान
इधर, इस घटना की जानकारी पर मिथिला प्रक्षेत्र के आईजी अमिताभ कुमार खुद दरभंगा एसएसपी बाबूराम के साथ बिरौल पहुंचे. मामले की जांच करते हुए उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी करवाई करने का निर्देश दिया. आईजी ने कहा कि मनरेगा योजना में गड़बड़ी की शिकायत होने पर दो पक्षों में मारपीट हुई है. दोनों पक्षों की तरफ से मिले आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पांच लोगों की गिरफ्तारी की गई है. फ़िलहाल हालात काबू में हैं.