बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: बाढ़ के पानी की निकासी को लेकर दो वार्ड के लोगों के बीच झड़प - दो वार्ड के लोगों में हुआ विवाद

नगर निगम के वार्ड संख्या 5 और 6 के लोग रविवार को बाढ़ के पानी की निकासी को लेकर आपस में भिड़ गए. दोनों तरफ के लोगों के बीच मारपीट और जमकर रोड़ेबाजी हुई.

darbhanga
darbhanga

By

Published : Aug 2, 2020, 6:53 PM IST

Updated : Aug 3, 2020, 4:33 PM IST

दरभंगा: जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हैं. कई घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. इसी बीच नगर निगम के वार्ड संख्या 5 और 6 के लोग रविवार को बाढ़ के पानी की निकासी को लेकर आपस में भिड़ गए. दोनों तरफ के लोगों के बीच मारपीट और जम कर रोड़ेबाज़ी हुई. काफी देर तक पूरा इलाका रणक्षेत्र बना रहा.

वार्ड संख्या 6 में जमा पानी

मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजमनगर का है. इस घटना में कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वार्डों के पार्षदों को बुलाकर मामला शांत कराया. घटना को लेकर वार्ड 6 के पार्षद भरत सहनी ने बताया कि बागमती नदी की बाढ़ का पानी वार्ड 6 की गली-गली में जमा है. यह पानी वार्ड 5 से होकर निकलता है. लेकिन वार्ड 5 के लोगों ने नाले को जाम कर पानी रोक दिया था. इसकी वजह से दोनों वार्डों के लोगों के बीच विवाद हुआ.

मामले को शांत कराती पुलिस

दो पक्षों में हुई मारपीट और रोड़ेबाजी
विवाद इतना बढ़ा कि दोनों वार्डों के लोग आपस में भिड़ गए. दोनों ओर से रोड़ेबाज़ी हुई. स्थानीय लोगों ने नगर आयुक्त समेत कई अधिकारियों को फोन किया लेकिन सबके नंबर बंद थे. सूचना के बाद विवि थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. विवि थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि बाढ़ के पानी की निकासी को लेकर दोनों वार्डों के लोगों के बीच विवाद था. इसको लेकर दोनों पक्षों में मारपीट और रोड़ेबाजी हुई थी.

देखें रिपोर्ट

पुलिस को नहीं दिया गया कोई लिखित आवेदन
वहीं पुलिस ने वार्ड 5 के लोगों द्वारा जाम किए गए नाले को खुलवा दिया है. अब जमा पानी निकल रहा है. दोनों वार्ड पार्षद ने बैठक कर समस्या का समाधान करने का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा कि दोनों में से किसी पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. अगर आवेदन मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 3, 2020, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details