दरभंगा: जिले के जाले थाना क्षेत्र के देवढ़ा गांव में जमीन विवाद सुलझाने गए एएसआई के साथ ग्रामीणों के दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कार्रवाई के निर्देश दिए है. उन्होंने सदर एसडीपीओ अनोज कुमार को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा है.
सिटी एसपी ने कहा कि दो वायरल वीडियो आए हैं. जिनमें साफ दिख रहा है कि गांव के लोग पुलिस टीम की गाड़ी को घेरे हुए हैं और एएसआई के साथ धक्का-मुक्की भी कर रहे हैं. इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच के लिए सदर एसडीपीओ अनोज कुमार को अधिकृत किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस की गाड़ी को घेरने वाले और एएसआई से दुर्व्यवहार करने वालों की पहचान की जा रही है. उनमें से एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़े: VIRAL VIDEO: जमीन विवाद सुलझाने गए SI को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर किया दुर्व्यवहार
दोषियों पर होगी कार्रवाई- सिटी एसपी
योगेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस अधिकारी को किसी भी जांच के लिए जाते समय विधि सम्मत तरीका अपनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जमीन संबंधी मामलों में एएसआई को सीओ को साथ लेकर जाना चाहिए था. लेकिन फिर भी जिन लोगों ने भी एएसआई के साथ दुर्व्यवहार किया है, सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, जाले थाना क्षेत्र के देवढ़ा गांव में एएसआई को बंधक बना कर उनके साथ दुर्व्यवहार का वीडियो सामने आया था. जमीन विवाद सुलझाने गए एएसआई को आक्रोशित ग्रामीणों ने बंधक बना लिया था. साथ ही उनके साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज भी किया था. वहीं, ग्रामीणों ने एएसआई पर नशे की हालत में आकर महिला से अश्लील बात कहते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने मामले में कुल 37 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया. जिसमें 17 नामजद और 20 अज्ञात शामिल हैं.