बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शख्स ने गलत काम करने से किया मना तो पुलिसवालों ने जमकर की पिटाई - सिटी एसपी योगेंद्र कुमार

दरभंगा सीआईटी पुलिस ने जुआ नहीं खिलवाने पर एक व्यक्ति की जबरदस्त पिटाई की. जिस पर सीआईटी इंस्पेक्टर शिवप्रसाद ने पुलिस और थाने पर कई सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस चाहे तो कोई गलत काम नहीं हो सकता है. पुलिस की यह कार्रवाई बेहद दुखद है.

darbhanga
पुलिसवालों ने जमकर की पिटाई

By

Published : Mar 9, 2020, 7:57 AM IST

Updated : Mar 9, 2020, 8:13 AM IST

दरभंगा:जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के किलाघाट का रहने वाला एक व्यक्ति जुआ खेलवाने के आरोप में जेल गया था. जेल से छुटने के बाद वह गलत धंधे को छोड़ दिया था. लेकिन सीआईटी पुलिस फिर से जुआ खिलाने का दबाव बनाने लगी. जिस पर अवधेश ने मना कर दिया तो उस सीआईटी पुलिस के कुछ जवानों ने अवधेश की जबरदस्त पिटाई कर दी.

'सीआईटी पुलिस ने की जबरदस्त पिटाई'
बता दें कि लहेरियासराय थाना इलाके के किलाघाट के रहने वाले अवधेश सहनी पहले जुआ खेलवाने के आरोप में जेल गया था. जेल से निकलने के बाद गलत धंधे को छोड़कर मेहनत मजदूरी कर घर परिवार चलाने लगा. इसी बीच दरभंगा पुलिस के सीआईटी टीम अवधेश से 25 हजार रुपये प्रति महीने देने और फिर से जुआ खेलवाने का काम शुरू करने का दबाव बनाने लगा. जिस पर उसने पुलिस की इस मांग को ठुकरा दिया. इस बात से नाराज सीआईटी पुलिस के कुछ जवानों ने अवधेश की जबरदस्त पिटाई कर दी. अवधेश के पूरे शरीर पर पुलिस के डंडे के निशान हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

'दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का दिया आश्वासन'
सीआईटी इंस्पेक्टर शिवप्रसाद ने बताया कि अवधेश के साथ पुलिस ने गलत किया है. अवधेश जेल से बाहर आने के बाद गलत काम छोड़ चुका था. उन्होंने अपने ही पुलिस और थाने पर कई सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस चाहे तो कोई गलत काम नहीं हो सकता है. पुलिस की यह कार्रवाई बेहद दुखद है. पीड़ित अवधेश अपने ऊपर हुए अत्याचार की लिखित शिकायत दरभंगा के सिटी एसपी योगेंद्र कुमार से की. सिटी एसपी ने पीड़ित की सारी बातें सुनकर पूरे मामले की जांच लहेरियासराय थाने को देते हुए पीड़ित को दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Mar 9, 2020, 8:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details