बिहार

bihar

ETV Bharat / state

10 करोड़ का सोना लूट मामले में अपराधियों के करीब पहुंची पुलिस, DIG ने कहा- जल्द करेंगे खुलासा - दरभंगा अलंकार ज्वेलर्स लूट केस

दरभंगा शहर के बड़ा बाजार स्थित अलंकार ज्वेलर्स से बुधवार को हुई 10 करोड़ के सोना की लूट मामले में पुलिस अपराधियों के करीब पहुंच गई है. सीआईडी के डीआईजी ने कहा है कि इस कांड का खुलासा जल्द होगा. पुलिस लूट कांड के लाइनर का पता लगाने के करीब है.

CID DIG Ratna mani sanjeev
रत्न मणि संजीव

By

Published : Dec 10, 2020, 8:49 PM IST

दरभंगा:नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार में अपराधियों ने बुधवार को अलंकार ज्वेलर्स से 10 करोड़ का सोना और कैश लूट लिया था. इस मामले में एसटीएफ और सीआईडी जांच कर रही है. सीआईडी के डीआईजी ने कहा है कि पुलिस अपराधियों के करीब पहुंच गई है. इस कांड का उद्भेदन कभी भी हो सकता है. बशर्ते कि जो अपराधी इस कांड में संलिप्त हैं वे पकड़ में आ जाएं. क्योंकि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी छिपे हुए हैं.

देखें रिपोर्ट

सीआईडी के डीआईजी पहुंचे दरभंगा
पटना से एसटीएफ और सीआईडी की टीम घटना की जांच करने दरभंगा पहुंची है. दरभंगा आईजी अजिताभ कुमार के नेतृत्व में एजेंसियों की टीमें जांच में लगी हैं. गुरुवार को सीआईडी के डीआईजी रत्न मणि संजीव दरभंगा पहुंचे और घटनास्थल पर जांच- पड़ताल की.

सीआईडी के डीआईजी ने कहा "इस बड़े लूट कांड की जांच कई एजेंसियां एक साथ मिलकर कर रही हैं. हमलोग अपराधियों के काफी करीब पहुंच चुके हैं. आज देर रात तक लूट कांड के लाइनर का पता लग सकता है. इस बड़ी वारदात का खुलासा कभी भी हो सकता है. अपराधियों ने वारदात की पूरी तैयारी की थी. काफी दिनों से दुकान की रेकी की जा रही थी. अपराधियों का लाइनर कोई करीबी व्यक्ति होगा, इससे इनकार नहीं किया जा सकता. इस घटना में बाहर का कोई गिरोह भी शामिल हो सकता है."

"पुलिस ने इस कांड को चुनौती के रूप में लिया है. इस मामले की जांच में सीआईडी को भी शामिल किया गया है इसलिए हमलोग यहां आए हैं. जांच में वारदात के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना मिली है, लेकिन अभी इसे बताना उचित नहीं होगा, क्योंकि इसपर अभी काम चल रहा है. कुछ गिरोह को चिह्नित किया गया है. उनपर कार्रवाई की जा रही है."- रत्न मणि संजीव, डीआईजी, सीआईडी

गौरतलब है कि बुधवार को नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार के अलंकार ज्वेलर्स में दिनदहाड़े करीब 10 करोड़ के जेवर और कैश की लूट हुई थी. सात-आठ की संख्या में आए अपराधी लूटपाट कर फायरिंग करते हुए भाग निकले थे. इस वारदात के बाद से व्यवसायी दहशत में हैं. विधि-व्यवस्था को लेकर सरकार और पुलिस की आलोचना हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details