बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट यात्रा' के तहत दरभंगा पहुंचे चिराग पासवान, 14 अप्रैल को जारी करेंगे रोड मैप - Chirag Paswan

'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट यात्रा' के तहत चिराग पासवान शुक्रवार को दरभंगा पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि यात्रा के तहत आम लोगों और कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना जा रहा है. यात्रा पूर्ण होने के बाद 14 अप्रैल को लोजपा का रोड मैप जारी किया जाएगा.

बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट यात्रा
बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट यात्रा

By

Published : Mar 6, 2020, 10:11 PM IST

दरभंगा: लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान शुक्रवार को 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट यात्रा' के तहत दरभंगा पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि इस यात्रा के तहत बिहार की आत्मा को जानने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान वे कार्यकर्ताओं और आमलोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं. इसके बाद 14 अप्रैल को रोड मैप तैयार किया जाएगा. यात्रा के बाद वे लोजपा और अपने विजन को जनता के बीच रखेंगे कि कैसे बिहार जैसे राज्य को आगे और सबसे विकासित राज्य बनाया जा सकता है.

'14 अप्रैल को जारी किया जाएगा रोड मैप'
लोजपा नेता सह जमुई लोकसभा सीट से सांसद चिराग पासवान ने अपनी यात्रा को लेकर कहा कि यह यात्रा आने वाले दिनों ने बिहार की दशा और दिशा को बदल कर रख देगी. उन्होंने कहा कि यह यात्रा चुनावी नहीं है. इस यात्रा की तैयारियां वे काफी दिनों से कर रहे थे. लोजपा नेता ने कहा कि यात्रा के तहत बिहार के विकास में बाधक बन रहे कई कारकों को नोटिस किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यात्रा के पूरे होने के बाद लोजपा 14 अप्रैल को एक रोडमैप जारी करेगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा चुनाव'
चिराग पासवान ने कहा कि यात्रा के तहत मैं सरकार की खामिंयां नहीं निकाल रहा हूं. मैं बिहार की मूल समस्याओं को जानकर बिहार विकास में बाधक कारकों के बारे में जानने की कोशिश और सरकार को सुधार का सुझाव दे रहा हूं. लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि बिहार के विकास के लिए अभी कई कार्य किए जाने हैं. इस यात्रा के तहत सरकार के समक्ष बिहार विकास के कई मुद्दों को रखने का प्रयास किया जा रहा है. चिराग पासवान बताया कि अगर बिहार सरकार में लोजपा का कोई भी मंत्री या विधायक रहता तो सीएम नीतीश तक वे अपनी बातों को जरूर पहुंचाते. लेकिन, फिलहाल लोक जनशक्ति पार्टी का कोई विधायक डिसीजन मेकिंग कमेटी का सदस्य नहीं है. इस वजह से वे लोगों के सुझाव को यात्रा के माध्यम से सरकार तक पहुंचा रहे हैं. वहीं, विधानसभा चुनाव के बारे में चिराग ने कहा कि पार्टी विधानसभा चुनाव जाति और धर्म के आधार पर नहीं बल्कि विकास के मुद्दे पर लड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details