बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़ में भी मौज! जान जोखिम में डालकर बच्चे कर रहे हैं स्टंट - दरभंगा में बाढ़

दरभंगा-समस्तीपुर पथ पर बने पुल से बच्चे बाढ़ के पानी में कूदकर स्टंट कर रहे हैं. वे अपनी जान को खुद जोखिम में डाल रहे हैं. वहीं, कई लोग बच्चों की इस स्टंट को खड़े होकर देखते हैं. लेकिन, इन्हें मना करने वाला कोई नहीं है.

स्टंट करते बच्चे

By

Published : Aug 6, 2019, 1:11 PM IST

दरभंगा: जिले में जहां लाखों लोग बाढ़ के कारण अपना घर त्याग चुके हैं. बाढ़ की तबाही से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. वहीं, कुछ बच्चे बाढ़ के पानी में कूदकर स्टंट कर रहे हैं. जिससे बच्चों की जान पर आफत बनी हुई है. इस लापरवाही से बच्चों की जान भी जा सकती है. लेकिन, इसे रोकने वाला कोई नहीं है.

बाढ़ के पानी में तैरते बच्चे

जान के साथ हो रहा खिलवाड़
जिले के दरभंगा-समस्तीपुर पथ पर बने पुल से बच्चे बाढ़ के पानी में कूदकर स्टंट कर रहे हैं. बच्चे अपनी जान को खुद जोखिम में डाल रहे हैं. वहीं, यहां कई लोग बच्चों की इस स्टंट को खड़े होकर देखते हैं. लेकिन, इन्हें मना करने वाला कोई नहीं है. बता दें कि जिले में बाढ़ के कारण 14 लोगों की पहले ही मौत हो चुकी है. इसके बाद भी बच्चे अपनी जान के खिलवाड़ कर रहे हैं.

नहीं मान रहे बच्चे
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार बच्चों को रोकने की कोशिश की. लेकिन, बच्चे उनकी बात सुने बगैर इस खतरनाक स्टंट को अंजाम दे रहे हैं. स्थानीय निवासी आशीष कुमार ने कहा कि यहां पहले भी स्टंट करने से कई लोगों की जान चली गई है. बावजूद बच्चे नहीं मनाते हैं. उन्होंने कहा कि ये बच्चे अपने परिवार को बताए बिना ये सब काम करते हैं.

डीएम डॉ. त्यागराजन

बच्चों ने खुद माना, खतरनाक है स्टंट
स्टंट करते बच्चों से ईटीवी भारत के संवाददाता ने बात की तो बच्चों ने कहा कि उन्हें स्टंट करने में मजा आता है. उन्हें अपनी जान का डर नहीं है. तैराकी की बात बताते हुए बच्चों ने कहा कि यह स्टंट बहुत खतरनाक है.

पेश है रिपोर्ट

डीएम करेंगे कार्रवाई
इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने मीडिया के माध्यम से आम लोगों से उसे रोकने की अपील की. उन्होंने कहा कि बाढ़ के पानी से बच्चों को दूर रखें और बच्चे के माता-पिता भी ध्यान दें. डीएम ने कहा कि मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है. जल्द ही उन बच्चों के परिजनों को सूचना दी जाएगी और इस खतरनाक स्टंट पर रोक लगाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details