बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मकर संक्रांति पर आसमान में 'मोदी' : 'ऐ ढील दे, ढील दे दे रे भैया' - मोदी की तस्वीर वाली पतंग बच्चों को आ रही पंसद

पतंग विक्रेता मनोज कुमार ने बताया कि दरभंगा में हर साल बड़े पैमाने पर पतंगबाजी होती है. इस बार भी बाजार में कई तरह की पतंगें मौजूद है. इस साल पिछली बार की तुलना में पतंगों की बिक्री ज़्यादा हो रही है. उन्होंने बताया कि बच्चे पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाली पतंग ज़्यादा पसंद कर रहे हैं.

darbhanga
पतंगबाजी

By

Published : Jan 15, 2020, 10:15 AM IST

Updated : Jan 15, 2020, 6:16 PM IST

दरभंगा: मकर संक्रांति के अवसर पर शहर में पतंगबाजी का दौर जारी है. हर मोहल्ले में घरों की छतों पर और खुले मैदान में बच्चे पतंगबाजी करते दिख रहे हैं. पतंगों की दुकानों में बच्चों की भीड़ लग हुई है. दुकानों में मोटू-पतलू, डोरेमन, स्पाइडर मैन कार्टून जैसी पतंगें तो बिक ही रही है.

मकर संक्रांति पर पतंगबाजी की धूम

हांलाकि इस साल कुछ नया देखने को मिल रहा है. इस साल ज्यादातर बच्चे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तस्वीर वाली पतंग को पंसद कर रहे हैं. बच्चे पीएम मोदी को आकाश की ऊंचाई तक पहुंचा कर खूब खुश हो रहे हैं.

मोदी पतंग

बच्चों को पीएम के तस्वीर वाली पतंगें आ रही पंसद
पतंग खरीद रहे बच्चे आयुष कुमार ने बताया कि मकर संक्रांति पर वे अपने दोस्तों के साथ पतंग उड़ा रहे हैं. सभी बच्चे मिलकर साथ में मिठाई खाएंगे. उसने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाली पतंग उसे बहुत पसंद आ रही है. इस पर 'मोदी है तो मुमकिन है' नारा लिखा हुआ है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इस साल पतंगों की बिक्री ज्यादा
वहीं, पतंग विक्रेता मनोज कुमार ने बताया कि दरभंगा में हर साल बड़े पैमाने पर पतंगबाजी होती है. इस बार भी बाजार में कई तरह की पतंगें मौजूद है. इस साल पिछली बार की तुलना में पतंगों की बिक्री ज़्यादा हो रही है. उन्होंने बताया कि बच्चे पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाली पतंग ज़्यादा पसंद कर रहे हैं.

Last Updated : Jan 15, 2020, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details