दरभंगाः जिले में कमला, कोसी, बागमती और अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने के कारण 15 प्रखंड के कुल 220 पंचायत बाढ़ से प्रभावित है. वहीं कई इलाकों के युवक बाढ़ के पानी में कूदकर खतरनाक स्टंट और सेल्फी लेने का क्रेज दिखा रहे हैं. इनमें से अधिकतर बच्चों की उम्र 7 से 14 साल है. जो ऐसे लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. पिछले वर्ष भी इसी तरह के खतरनाक स्टंट और सेल्फी लेने के चक्कर में कई लोगों ने अपनी जान को गंवा दी थी.
दरभंगाः बाढ़ के पानी में कूदकर बच्चे और युवा कर रहे हैं खतरनाक स्टंट
दरभंगा में बाढ़ का कहर जारी है. वहीं बाढ़ का पानी अब सड़कों पर भी बह रहा है. कई इलाके के युवक और बच्चे बाढ़ के पानी में कूदकर खतरनाक स्टंट और सेल्फी लेने का क्रेज दिखा रहे हैं.
खतरनाक स्टंट के कारण कई लोगों की गई जान
दरअसल नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण कई गांवों के प्रखंड मुख्यालय तक जाने वाली सड़क पर पानी बह रहा है. जिसकी वजह से सड़क कई जगह क्षतिग्रस्त हो चुका है और लोगों का आवागमन ठप हो गया है. वहीं सड़क को तेज रफ्तार में पार कर रहे बाढ़ के पानी में बच्चे और युवा छलांग लगा कर मस्ती कर रहे है. वहीं पानी में स्टंट कर रहे एक युवक ने कहा कि उसे डर नहीं लगता है. आसपास के गांव के बच्चे यहां आते हैं और पानी में कूद कर स्टंट करते हैं और सेल्फी लेते हैं.
प्रशासन ने बाढ़ के पानी में बच्चों को नहीं जाने देने की अपील की
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने जिलावासियों से मीडिया के माध्यम से अपील की है कि कोई भी बच्चा या व्यक्ति न सिर्फ बाढ़ के पानी से दूर रहे, बल्कि पानी में कूदकर स्टंट और सेल्फी ना ले. उन्होंने कहा कि इससे सर्प दंश, त्वचा रोग और डूबने का खतरा हो सकता है. इसके साथ ही उन्होंने अभिभावकों से भी बच्चों की निगरानी की अपील की है कि बाढ़ के पानी में अपने बच्चों को न जाने दें.